
*थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा 10,000/- रुपये के पुरुस्कार घोषित गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
प्रभारी निरीक्षक सिकरारा मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0-195/25 धारा-3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सचिन यादव उर्फ देवा पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मड़ियाहूँ जनपद-जौनपुर जो 10,000/- रुपये का पुरष्कार घोषित अपराधी है, को मुखबिर खास की सूचना पर चौकी झिमलगंज के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के पास से बरामद स्कार्पियो को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया, अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या सचिन ने की थी.
*नाम पता अभियुक्तः-*
सचिन यादव उर्फ देव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-55/24 धारा-302/34/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा, जौनपुर।
2- मु0अ0सं-59/24 धारा-307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा।
3-मु0अ0सं0-429/22 धारा-147/323/338/504 भादवि थाना लाइन बाजार, जौनपुर।
4-मु0अ0सं0-259/21 धारा-323/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार, जौनपुर।
5-मु0अ0सं0-61/24 धारा-34/379 भादवि थाना बक्सा, जौनपुर।
6-मु0अ0सं0-344/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना बक्सा, जौनपुर।
7-मु0अ0सं0-17/22 धारा-147/323/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार, जौनपुर।
8-मु0अ0सं0-49/23 धारा-120बी/195/307 भादवि थाना लाइन बाजार , जौनपुर।
9-मु0अ0सं0-51/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-लाइन बाजार जौनपुर।
10-मु0अ0सं0-195/25 धारा-3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना-सिकरारा,जौनपुर।
*गिरफ्तारी टीम-*
1-प्र0नि0 उदय प्रताप सिंह थाना-सिकरारा जौनपुर।
2-उ0नि0 रामविलास थाना-सिकरारा, जौनपुर।
3-हे0का0 दुर्गेश कुमार थाना-सिकरारा, जौनपुर।
4-हे0का0 दिनेश कुमार थाना-सिकरारा, जौनपुर।
5-का0 पंकज यादव, थाना-सिकरारा, जौनपुर।
6-का0 राहुल प्रसाद थाना-सिकरारा, जौनपुर।