Uncategorized
जौनपुर मे यूपीकॉन ने मैन्युफैक्चरिंग के उद्यमियों के लिए आयोजित की कार्यशाला
जौनपुर. यू पी एस आई सी, यूपीकॉन लखनऊ, जिला उद्योग केंद्र जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित ई एस जी कार्यशाला का आयोजन जौनपुर बेकर्स वैँकेट हाल मे किया गया. जिसमे उद्यमियों को सरकारी योजनाओं क़ी विस्तृत जानकारी दी गई.
यूपीकॉन के एक्सपर्ट तिवारी जी ने पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) विषय पर विभिन्न पहलुओं क़ी जानकारी दी. कार्यशाला मे बताया गया कि यह योजना विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त कार्यक्रम है.
कार्यशाला मे एमएसएमई के प्रदर्शन मे सुधार कैसे हो जानकारी दी गई. जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक जयप्रकाश जी द्वारा शासन द्वारा बैंको के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत मे उद्यमियों को प्रमाणपत्र बाँटे गए.