Uncategorized
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संध के अध्यक्ष/महामंत्री का निलम्बन निरस्त
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संध के अध्यक्ष/महामंत्री का निलम्बन निरस्त
जौनपुर। करोना काल मे बार कौन्सिल आफ उत्तरप्रदेश द्वारा दी गयी धनराशि जरूरतमंद अधिवक्ताओ को न वितरित किये जाने के कारण जौनपुर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष और महामंत्री का अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र निलंबित किया गया था। अध्यक्ष / मंत्री द्वारा अपना लिखित जबाब व चेक रूपया 2788648/- बार कौन्सिल कार्यालय को प्राप्त कराया गया और बैंक मे जमा करा दिया गया। बार कौन्सिल आफ उत्तरप्रदेश द्वारा जौनपुर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के पत्र के अवलोकन व उनके द्वारा सम्पूर्ण धनराशि दिये जाने के पश्चात अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र और महामंत्री लालबहादुर यादव का निलम्बन आदेश निरस्त कर दिया गया। उक्त जानकारी जौनपुर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति कोषाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने दी।