शहर के मध्य धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़
शहर के मध्य धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़
जौनपुर. लाइन बाजार थानान्तर्गत चांदमारी कॉलोनी पुलिस अधीक्षक के बंगले से मात्र 100 मीटर दूर कन्हईपुर मे विवादित जमीन आराजी नंबर 11 मे लगे हरे पेड़ दिनदहाड़े काटे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उक्त विवादित पर भूमाफिया द्वारा अधिकारियों द्वारा दिए गए स्थगन आदेश के बावजूद अवैध निर्माण चल रहा है,सम्बंधित विभाग आंख और कान बंद कर निर्माण होने दे रहा है. अब मनबढ़ लोगों ने उक्त जमीन पर लगे हरे पेड़ भी काटना शुरू कर दिया है. उक्त भूमाफिया द्वारा न केवल जिला एवं पुलिस प्रशासन को अवैध निर्माण कर खुले आम चुनौती दी जा रही है बल्कि बन विभाग को भी हरे पेड़ काट कर मुँह चिढ़ाया जा रहा है. भाजपा शासन काल मे ऐसा कृत्य किसके बल पर किया जा रहा है.यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी सब कुछ जानते हुए और कई बार शिकायत के बाद भी न केवल चुप्पी साधे हैं बल्कि आंख भी बंद किये हुए हैं.ताकि मैरेज हाल बनने मे कोई ब्यवधान न हो.