Uncategorized

आकाशीय बिजली के कहर से दो सगे भाइयों सहित चार की मौत के साथ दो मवेशियों की भी हुई मौत

 

आकाशीय बिजली के कहर से दो सगे भाइयों सहित चार की मौत के साथ दो मवेशियों की भी हुई मौत

सैकडों पेड़ धराशायी, दर्जनों ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल,तार टूट कर गिरे,विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप

डोभी जौनपुर. चंदवक थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर बाद आयी तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया। इस आकाशीय बिजली से दो सगे भाइयों सहित चार की जहां मौत हो गई वहीं इसके चपेट में आने से दो भैंस की भी हो गई। इसके अलावा तेज रफ्तार आंधी से जहां सैकड़ों वृक्ष धराशायी हो गए वहीं दर्जनों ट्रांसफार्मर पोल सहित टूट कर गिर गए। सैकड़ों की संख्या में विद्युत पोलों के तार सहित गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। दोपहर बाद आई आधी बारिश के वक्त काशीदासपुर निवासी राहुल यादव के दोनों पुत्र 12 वर्षीय अंश यादव व 10 वर्षीय आँसू यादव अपने पड़ोसी अनिल यादव के 12 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ बगीचे में आम बीनने के लिए गए थे। जहां तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में तीनों बच्चे आ गए। आसपास मौजूद लोगों व परिजनों को जानकारी हुई तो तीनों को सीएचसी डोभी लाए जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा ग्राम करनेहुआ गांव निवासी महेंद्र राजभर का 25 वर्षीय पुत्र बृजेश आंधी पानी के दौरान गाय को छांव में बांधने के लिए ले जा रहा था कि इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। परिजन सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी दीपचंद पाल की भी दो भैंस भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गई।
तेज रफ्तार आधी बारिश से हरदासीपुर गांव स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में स्थित दो सौ वर्ष पुराना वट वृक्ष जड़ से धराशायी हो गया। इसके अलावा मुकुरीपुर में तीन ट्रांसफार्मर पोल सहित दर्जन भर पोल तार सहित गिर गए।दो दर्जन से अधिक पेड़ भी जड़ से उखड़ गए। रामदेवपुर, चंदवक सहित अन्य गांवों में सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए तथा घरों, मवेशीखानों पर तीन सीमेंट सीट उड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button