देश
अहमदाबाद विमान हादसा पूरे विश्व को हिला कर रख दिया
- एक हादसा.. जिसने पूरे देश को हिला दिया
गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट,
जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स सवार थे —
आज दोपहर भयानक हादसे का शिकार हो गई।
विमान टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया…
और अब पुष्टि हो चुकी है कि रमेश विश्वास कुमार के आलावा इस हादसे में सभी की मृत्यु हो गई है। रमेश विश्वास कुमार एमरजेंसी गेट से ज़मीन पर कूद कर बच गए थे.
सबसे दर्दनाक बात ये रही कि प्लेन जिस जगह गिरा,
वो एक MBBS स्टूडेंट्स का हॉस्टल था —
जहां भविष्य के डॉक्टर्स अपनी पढ़ाई में लगे थे…
एक पल में न जाने कितने सपने जल गए,
कितनी माओं की उम्मीदें खत्म हो गईं,
और देश ने एक साथ दोनों तरफ़ से उजड़ते भविष्य को खो दिया
जो उड़कर विदेश जा रहे थे और जो पढ़कर देश का भविष्य बना रहे थे। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दे, और उनके परिवारों को ये असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
आज का दिन हमें ये सिखा गया कि ज़िंदगी कभी भी बदल सकती है…इसलिए हर पल को जीओ, और अपनों को संभाल कर रखो।”