अपराध
भीटा कब्ज़ा अपडेट, जिलाधिकारी ने कहा कि कूट रचना के पर्याप्त सबूत मिल रहे हैं, एफ आई आर होगी और सब जाएंगे जेल
- जौनपुर. लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे कन्हैईपुर आराजी नंबर 11 चांदमारी की भूमि भीटा खाते मे दर्ज है. और इस पर प्रयागराज हाई कोर्ट से स्थगन आदेश है.पर कूट रचना कारित कागजात तैयार कर भूमाफिया प्रवृत्ति के लोगों द्वारा अपना नाम दर्ज करा कर मैरेज हाल एवं मार्ट बनवा लिया गया. इस जालसाजी के खिलाफ स्थानीय निवासी दीप नारायन यादव द्वारा हाई कोर्ट मे प्रार्थना पत्र दिया गया. माननीय उच्च न्यायालय ने जिला धिकारी जौनपुर से पूछा कि स्थगन आदेश के बाद भीटा भूमि पर कैसे नाम चढ़ा और कैसे निर्माण हो रहा है. 90दिन के अंदर उच्च न्यायालय मे रिपोर्ट जमा करें. जिला धिकारी ने बीते 8 अक्टूबर को कब्जा करने वाले बीरबल यादव, एस डी एम सदर, तहसीलदार, कानूनगो लेखपाल को तलब किया. दोनों पक्षो ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से जिला धिकारी को भूमि के कागज दिखाए. प्रथम दृष्टया जिला धिकारी ने पाया कि बीरबल द्वारा कोर्ट मे चल रहे मुकदमे को छिपा कर अदालत मे हलफनामा दिया कि कहीं कोई मुकदमा नहीं चल रहा है. और नया मुकदमा शुरू दिया. कई अन्य. अदालतों में मे भी बीरबल द्वारा इस तरह किया गया. चलते मुकदमों में इस तरह इस जाल साजी मे बीरबल के साथ तत्कालीन sdm तहसीलदार लेखपाल आदि भी शामिल रहे. जिला धिकारी ने कहा कि यह संगीन अपराध है कूट रचना के पर्याप्त सबूत मिल रहे हैँ. sdm न्यायालय से मूल पत्रावली निकाली जा रही है. इस कूट रचना मे शामिल बीरबल सहित अन्य अधिकारी तत्कालीन एस डी एम, तहसीलदार, कानूनगो लेखपाल आदि पर एफ आई आर दर्ज होगी और जेल जा सकते हैं. और जाँच रिपोर्ट माननीय उच्च न्यायालय को भेज दी जाएगी.
- इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी 15 अक्टूबर को फैसला सुनाएंगे.