Uncategorized

आजमगढ़ मे सम्पन्न हुआ यूपीकॉन द्वारा संचालित esg वर्कशॉप

आजमगढ़. यूपीकॉन लखनऊ द्वारा आजमगढ़ के सिंघासिनी हाल मे RAPM योजना के अंतर्गत एंवार्नमेंट, सोसल and गवर्नेंस esg कार्यशाला दिनांक 6 जून को आयोजित की गयी. कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री साहब सरन रावत उपायुक्त उद्योग आजमगढ़ थे.  इस वर्कशॉप मे मैन्युफैक्चरिंग के उद्यमियों को मसमे के लिए बाजार और ऋण उपलब्धता मे सहायता, केंद्रीय और राज्य स्तर पर संस्थानों और शासन को मजबूत करना, केंद्र और राज्य संबंधो और साझेदारी मे सुधार, विलंबित भुकतान के मुद्दों का समाधान इत्यादि विषयो पर जानकारी दी गयी. वर्कशॉप को उपायुक्त उद्योग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि msme को उद्योग सम्बन्धी कोई दिक्क़त आती है तो उद्योग केंद्र आजमगढ़  द्वारा तत्काल मदद प्रदान की जाएगी.  वर्कशॉप मे बड़ी संख्या मे उद्यमी मौजूद थे.    इसअवसर पर जिला उद्योग केंद्र के सहायक सांख्यकी अधिकारी श्री राजेश यादव तथा यूपीकॉन के आजमगढ़ जिला समन्वयक डा ज्ञान प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button