अपराध

जौनपुर मे कोडीन कफ सिरप कांड में ईडी की बड़ी कार्रवाई तीन स्थानों पर छापेमारी

जौनपुर। कोडीन कफ सिरप की अवैध खरीद–फरोख्त और धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) से जुड़ी आशंका के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को जिले में बड़ी कार्रवाई की। सुबह से ही ईडी की कई टीमें जौनपुर में सक्रिय रहीं और अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर गहन तलाशी ली। इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। 

पहली टीम ने जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ ऑफिस के ठीक सामने रहने वाले आरोपी अमन पांडेय के आवास पर दस्तक दी।
टीम ने घर के अंदर लंबे समय तक पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की।
सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारी कोडीन सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े धन के स्रोत, लेन-देन और संपर्कों की कड़ियां खंगाल रहे हैं।

दूसरी टीम नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के राम टॉकीज के पास स्थित विकास सिंह नार्वे के ठिकाने पर पहुंची।
सूत्रों के अनुसार यहां भी ईडी अधिकारियों ने संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों, मोबाइल डाटा, बैंक ट्रांजैक्शन और अन्य जरूरी सामग्रियों की जांच की।
कहा जा रहा है कि विकास नार्वे का नाम भी कोडीन सिरप सप्लाई के नेटवर्क में जुड़ा पाया गया है।

तीसरी टीम ने एसएनजे टोयोटा एजेंसी पर जाकर गहन पड़ताल की।
अधिकारी यहां वित्तीय लेनदेन, वाहनों की खरीद–बिक्री, इनवॉइस और कर्मियों के बयान दर्ज करने में व्यस्त रहे।
हालांकि एजेंसी के जनरल मैनेजर ने ईडी टीम की जांच पड़ताल से इंकार किया है।

तीनों स्थानों पर सुबह से करीब शाम सात बजे तक छापेमारी चलती रही।
अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक विवरण और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं।
स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिए मौजूद रही, हालांकि पूरी कार्रवाई ईडी के नियंत्रण में रही।

ईडी सूत्रों के अनुसार, जौनपुर और आसपास के जनपदों में कोडीन कफ सिरप की बड़ी खेपों के अवैध वितरण के कई लिंक सामने आए थे।
पिछले दिनों पुलिस की छापेमारी और पूछताछ में कई संदिग्ध नाम सामने आए, जिसके आधार पर ईडी ने यह सख्त कदम उठाया है।
आगे और ठिकानों पर भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button