अपराध

दो आरोपी गिरफ्तार, साढ़े नौ लाख के अवैध पटाखे बरामद

जौनपुर. त्योहारों के मद्देनज़र चलाए जा रहे पटाखा अभियान के तहत शाहगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना शाहगंज पुलिस टीम ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और क्रय-विक्रय की नकदी बरामद की। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े नौ लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में की गई।

मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने एराकियाना, कस्बा शाहगंज से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 7 कुंतल 11 किलो 600 ग्राम अवैध पटाखे तथा ₹56,140 नगद बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार अभियुक्त —

  1. मो. इरफान, पुत्र मो. रिजवान, निवासी एराकियाना, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर
  2. फैजान अहमद, पुत्र मो. रिजवान, निवासी एराकियाना, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर

बरामदगी —

  • अवैध पटाखे: 7 कुंतल 11.6 किलोग्राम
  • अनुमानित कीमत: करीब ₹9.5 लाख
  • क्रय-विक्रय की राशि: ₹56,140

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —

  1. प्र0नि0 के0के0 सिंह, थाना शाहगंज
  2. उ0नि0 विनोद कुमार, थाना शाहगंज
  3. हे0का0 आशीष कुमार, थाना शाहगंज
  4. का0 आनंद पांडेय, थाना शाहगंज
  5. हे0का0 जितेंद्र पांडेय, थाना शाहगंज
  6. का0 सुनील यादव, थाना शाहगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button