सांड से टकराने पर युवक का कन्धा टूटा
जौनपुर. मछलीशहर- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर और जंघई के बीच इन्सानों और आवारा गो वंशों की टक्कर का सिलसिला बदस्तूर जारी है। प्राप्त सूचना के अनुसार आकाश यादव (22) जो गांव बामी में अपने ननिहाल में रहते हैं,मछलीशहर में मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं। मछलीशहर से बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी रात आठ बजे बंधवा बाजार के पेट्रोल पंप के पास सांड से टकरा गये। परिवार के लोग घायलावस्था में उन्हें मछलीशहर के एक निजी चिकित्सालय में ले गये। आकाश के मामा अजय यादव ने बताया कि एक्स रे कराने पर पता चला कि उनके कंधे की हड्डी टूट गई है। बेहतर इलाज के लिए वह आज उन्हें जौनपुर ले जायेंगे।
आपको बताते चलें कि मछलीशहर- जंघई के बीच सड़क पर इस समय आवारा गो वंशों और इंसानों के बीच आये दिन टकराहट का सिलसिला जारी है जिसमें कभी इंसान तो कभी आवारा गो वंशों की जान जा रही है या टूट- फूट हो जा रही है।आवारा गो वंशों को गौशालाओं में पहुंचाने के लिए सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है। क्षेत्रीय लोगों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है।इतनी बड़ी संख्या में गो वंशों की धर-पकड़ विशेष अभियान चलाकर ही सम्भव है।