शाहगंज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, कई घायल
-
-
टक्कर में 5 की मौत, कई घायल
जौनपुर में मंगलवार रात शाहगंज मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बनारस से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और सामने से आ रहे एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक 2 वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे में कई अन्य यात्री घायल भी हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के कारण बस गलत साइड में चली गई और ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना देने की कोशिश कर रही है