गाजीपुर मे यूपीकॉन द्वारा कराया गया esg वर्कशॉप
गाजीपुर मे यूपीकॉन द्वारा कराया गया esg वर्कशॉप
गाजीपुर. उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड द्वारा रेसिंग एंड ऑक्सीलेंरेटिंग परफॉर्मेंस योजना अंतर्गत एक वर्कशॉप का आयोजन अथर्व वैकट हाल बीकापुर मे यूपीकॉन लखनऊ द्वारा संपन्न सम्पन्न कराया गया.
इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य भारत मे सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमो एम एस एम ई के प्रदर्शन मे सुधार करना है.
वर्कशॉप मे एमएस एम ई के लिए बाजार ऋण उपलब्धतामे सहायता, केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर संस्थानों को कैसे मज़बूत किया जाय की जानकारी दी गई. विलंबित भुगतान के मुद्दों का समाधान कैसे हो,उद्यम के विस्तार हेतु बैंक आदि से ऋण प्राप्त करने आदि मे आने वाली दिक्क़तों का समाधान कैसे किया जाय, विस्तार से चर्चा की गयी,
मुख्य अतिथि गौरव कुमार ने उद्यमियों को प्रमाण पत्र वितरित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या मे मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े उद्यमी उपस्थित रहे.