Uncategorized
जौनपुर मे तीन सगी बहनो का हुआ यूपी पुलिस मे सिलेक्शन
जौनपुर..सिकरारा थाना क्षेत्र के महमदपुर अजोसी गांव में बेटे और बेटियों के फर्क को मिटाने का प्रयास करने का बीड़ा उठाया स्वतंत्र चौहान(पप्पू)ने अपने तीन बेटियों को खेल की तरफ ले गये,उसका परिणाम ! इन तीनों के अथक प्रयास से एकसाथ पुलिस बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया।
भाई स्वतंत्र के साथ साथ खुश्बू चौहान,कविता चौहान,और सोनाली चौहान आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।