लेखपाल और कानूनगो की मदद से सभासद के पिता ने किया बंजर जमीन पर कब्जा
लेखपाल और कानूनगो की मदद से सभासद के बाप ने किया बंजर जमीन पर
कब्जा
जौनपुर. मे थाना लाइन बाजार थाना क्षेत्र की चांदमारी कॉलोनी कन्हैईपुर के बगल वाज़िदपुर दक्षिणी आराजी नंबर 63 जो बंजर है के आधे भाग पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने मे एक्सपर्ट बीरबल यादव पुत्र रामप्रताप ने कल 8 मार्च को रेडीमेड दीवाल ख़डी कर कब्जा कर लिया. बीरबल के पुत्र अनिल यादव वाज़िदपुर दक्षिणी वार्ड के सभासद हैं. जानकारी मिली है कि स्थानीय लेखपाल विनय दूबे एवं कानूनगो संजय सिंह ने कब्जे की पृष्ठभूमि रची थी इन्ही दोनों लोगों के सहयोग से चर्चित कन्हैईपुर की आराजी नंबर 11 पर भी हाई कोर्ट एवं सिविल कोर्ट के स्थगन के बावजूद मैरेज हाल एवं दूकाने तैयार करवा लिया गया है. वाजिदपुर दक्षिणी की बंजर भूमि पर कब्जा करने की जानकारी जिलाधिकारी महोदय को दी जा चुकी थी, डीएम साहब ने कब्जा ने होने पाए इसलिए sdm सदर जौनपुर को निर्देशित किया. सबको जानकारी दिए जाने के बावजूद कल दिनांक 8 मार्च को सरकारी जमीन पर कब्जा कर रेडीमेड सीमेंट सीट की बाउंड्री बना ली गयी. कब्जा ज़ब शुरू हुआ तब व्हाट्सप्प के माध्यम से कब्जा करने की फोटो सहित डीएम साहब के पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक, थाना लाइन बाजार और डीएम साहब को भी जानकारी दे दी गई. लेकिन बीरबल यादव ने कब्जा कर लिया. कब्जा के पूर्व तथा कब्जा के बाद बनी दीवाल और डीएम साहब के आदेश की फोटो कॉपी साक्ष्य मे दी जा रही है.