सड़क पर इकट्ठा बारिश के पानी की छीटे पड़ने से कुल्हाड़ी से बाइक सवार की हत्या
- जौनपुर: जिले में एक युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. युवक की गलती सिर्फ इतनी थी, कि उसकी बाइक से बारिश के पानी के कुछ छींटे हत्या करने वाले व्यक्ति पर पड़ गई थीं. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और यह इतना बढ़ गया कि हत्यारोपी ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर बाइक सवार युवक के सिर पर दे मारी. वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपुर बाजार की है.
जानकारी के मुताबिक, शेखपुर सुतौली गांव का रहने वाला संतोष यादव (35) पुत्र जयनाथ यादव बाइक से डीजल लेने खुटहन जा रहा था. रास्ते में गौसपुर बाजार के पास चंद्रभान यादव की पाही के सामने सड़क पर पानी भरा हुआ था. बाइक की रफ्तार तेज थी और सड़क पर भरे पानी के छींटे वहां खड़े गौसपुर निवासी चंद्रभान यादव पर पड़ गए. इस मामूली बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई.
विवाद बढ़ने पर मारी कुल्हाड़ी: विवाद इतना बढ़ गया कि चंद्रभान ने पास की पाही से कुल्हाड़ी उठाकर संतोष के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने घायल संतोष यादव को तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तीन आरोपी गिरफ्तार: सूचना मिलते ही खुटहन पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी चंद्रभान यादव को घटना के 1 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले में शामिल मुख्य अभियुक्त शैलेश और सह अभियुक्त सुरेंद्र को भी दो घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया गया है. सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.