यूपीकान ने जौनपुर मे रैंप योजनान्तर्गत esg वर्कशॉप का किया आयोजन
यूपीकान ने जौनपुर मे रैंप योजनान्तर्गत esg वर्कशॉप का किया आयोजन
जौनपुर.यूपीकॉन लखनऊ ने उत्तरप्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड द्वारा रेसिंग एंड ऑक्सीलेंरेटिंग एम एस एम ई परफॉरमेंस रैंप योजनान्तर्गत जौनपुर मे esg वर्कशॉप का शनिवार को आयोजन किया.
ट्रेनर संजय रस्तोगी ने बताया कि रैम्प योजना का मुख्य उद्देश्य भारत मे सूक्ष्म लघु, और मध्यम उद्यमो के प्रदर्शन मे सुधार करना है.. उन्होंने कहा कि इसके अन्य उदेश्यों मे एमएस एम ई के लिए बाजार और ऋण उपलब्धता मे सहायता, केंद्रीय और राज्य स्तर पर संस्थानों को मजबूत विलंबित भुगतान के मुद्दों का समाधान इत्यादि शामिल है. उद्यमियों ने बैंको द्वारा ऋण देने मे की जा रही हिलाहवाली की शिकायत की. अंत मे उपस्थित उद्यमियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए. यूपीकॉन के जिला कोर्डिनेटर डा ज्ञान प्रकाश सिंह ने वर्कशॉप मे पधारने के लिए उद्यमियों का आभार व्यक्त किया. वर्कशॉप मे बड़ी संख्या मे मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित उद्यमी उपस्थित रहे.