अपराध

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मे नहीं मिल रहा बैंको का पूरा सहयोग

जौनपुर मे कुछ बैंक ऋण फाइलों मे वजन देख कर दे रहे हैं लोन

  • जौनपुर मे कुछ बैंक फाइलों का वजन देख कर दे रहे हैं ऋण
  • जौनपुर. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमे बिना ब्याज और बिना गारंटी के 5 लाख रूपये का ऋण उद्यम लगाने के लिए दिया जा रहा है. लेकिन कुछ बैंक मैनेजर इस अभियान मे पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. जब तक कोई नवउद्यमी फाइलों मे कुछ डाल कर वजन नही बढ़ा देता तब तक उसकी फ़ाइल खाते मे लोन डिस्पर्श की तरफ नही बढ़ती. हिला हवाली कर रहे हैं. फाइलों मे कुछ न कुछ ऑब्जेक्शन लगा कर वापस भी कर दे रहे हैं.
  • . एक केस तो ऐसा भी मिला है जिसमे ऋण की फ़ाइल मे वजन था. उद्यमी अमित कुमार ने बताया कि मैने पंजाब नेशनल बैंक नईगंज जौनपुर शाखा मे ऋण की फ़ाइल भेजवाई थी, लेकिन ऋण देने मे हिला हवाली करने पर जिला धिकारी महोदय के यहाँ शिकायत की,  शिकायत मिलने के बाद जौनपुर के जिलाधिकारी ने बैंक को तत्काल ऋण देने का आदेश दिया. लेकिन फ़ाइल वजन कम होने के कारण नव उद्यमी को पैसा नही दिया गया लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के डर से उसका स्वीकृत लोन का रुपया उसके खाते मे डाला गया, आरोपी ने बताया कि लोन धनराशि पर आये 1460 रूपये का ब्याज सहित पूरा लोन का पैसा उद्यमी अमित कुमार द्वारा  जमा कर दिया गया, जबकि न तो हमे कोई लोन मिला नही ब्याज दिया, यह सब नाटक दिखा कर जिलाधिकारी के यहाँ लोन दिया गया की रिपोर्ट भेज दी गई, ताकि जिलाधिकारी के द्वारा कोई प्रतिकूल कार्यवाही न की जाय. और लोन न देने के आरोप से बच जांय.
  • भुक्त भोगी अमित कुमार ने बताया कि मेरा मेरा सिबिल  स्कोर 750 के लगभग है, लेकिन मुझे लोन नही दिया गया, जिला धिकारी महोदय ने बैंक को मेरा लोन देने के लिए लिखा लेकिन किसी फर्जी आदमी का फर्जी स्कोर  मेरे साथ जोड़ कर लोन देना और जमा कर देने का नाटक किया जा रहा है. जब कि हमे न तो कोई लोन मिला और न ही मैने कोई ब्याज जमा किया,  सब नाटक किया गया.
  • जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि मुझे कोई लोन नही मिला, न कोई ब्याज जमा किया, मेरे साथ किसी फर्जी आदमी का सिबिल क्यों जोड़ा गया, इन सबकी जाँच होनी चाहिए, और महोदय मुझे लोन दिलवाने की कृपा करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button