अपराध

नकली अमेरिकन डॉलर तैयार कर बेचने वाला गिरफ्तार

जौनपुर. थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा नकली करेंसी (अमेरिकन डालर) तैयार कर जालसाजी से बेचने वाले 01 वांछित अभियुक्त को मय 100-100 डालर के 10 नकली अमेरिकन डालर के साथ किया गया गिरफ्तार-*पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर के कुशल नेतृत्व में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा अमेरिकन डालर को फर्जी तरीके से कूटरचित/प्रतिरुपण कर तैयार कर लोगों को बेचने वालें अभियुक्त गण, जिन्होने दिनांक 23.01.2025 को राहुल मलिक पुत्र स्व0 सुबाष मलिक निवासी 1/55 थाना मुक्ता प्रसाद नगर जिला बिकानेर राजस्थान को कम पैसे में अमेरिकन डालर देने का लालच देकर नकली अमेरिकन 100-100 डालर के 20 नोट दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 25.01.2025 को वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 45/2025 धारा 179/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/316(2)/351(2)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था, उपरोक्त मुकदमा में वाँछित अभियुक्त सूरज निषाद पुत्र रामजीत निषाद निवासी शाहपुर जौनपुर को आज दिनांक 26.01.2025 को समय करीब 10.30 बजे शाहपुर पीली नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से 100-100 डालर के 10 नकली अमेरिकन डालर बरामद किया गया। पुछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै और मेरे साथी मिलकर ओरिजिनल अमेरिकी डालर का प्रिंटर मशीन व अन्य उपकरण की सहायता से प्रतिरूपण कर नकली नोट तैयार कर दुर दराज के लोगो को फसाकर कम दाम मे देने का प्रलोभन देकर बेचते है विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय समक्ष भेजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button