भूमाफिया भीटे पर निर्माण के बाद तेजी से निर्माण करा रहा दूसरी बंजर भूमि पर, प्रशासन मौन
जौनपुर. लाइन बाजार थाना अंतर्गत वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ले की आराजी नंबर 63 जो बंजर है पर भूमाफिया प्रवृत्ति के बीरबल यादव पुत्र राम प्रताप एवं उनके पुत्र गण निवासी वाजिदपुर दक्षिणी अवैध कब्ज़ा कर दो दुकाने बनवा रहे हैं. दोनों दुकानों की दीवाल बन गई है और किसी भी समय छत ढाल दी जाएगी.
इन्ही लोगों ने लगभग 5 माह पूर्व इसी आराजी पर कब्जा कर बाउंड्री, लैट्रिन रूम आदि का निर्माण करना शुरू किया था तब मोहल्ले वालों की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल जाँच कर अग्रिम कार्यवाही का आदेश दिया था, हल्का लेखपाल द्वारा उक्त बंजर भूमि पर बाउंड्री एंव अन्य निर्माण किये जाने की रिपोर्ट प्रशासन को दी है. प्रशासन अभी उसे खाली नहीं करा सका, प्रशासन को मौन देख कर इसी कब्ज़ा करने वाले ग्रुप ने आगे बढ़ कर इसी बंजर जमीन आराजी नंबर 63 पर सड़क उस पर दो दुकाने बनवाना शुरू कर दिया दीवाल बन गयी है, अब केवल छत पड़ना बाकी है. प्रशासन छत ढलने देता है या उसे रोकता है.
- बताते चलें इन्ही बीरबल यादव एवं उनके पुत्रगण द्वारा कन्हैई पुर मे सरकारी जमीन आराजी नंबर 11 जिसका रकबा 2 एकड़ 53 डिसमिल है और सरकारी दस्तावेज मे भीटा की भूमि दर्ज है पर कूट रचना कारित दस्तावेज बनवा कर कब्जा कर माल और मैरेज हाल बनवा लिया गया है, कब्जा करते समय पल पल की जानकारी दी गई लेकिन कार्य बदस्तूर चलता रहा और सब निर्माण करा लिया गया. माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि भीटे की भूमि पर किसी का नाम दर्ज नहीं हो सकता यह जानते हुए भी प्रशासन क्यों कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, यह समझ से परे है.