Uncategorizedअपराध

भीटे की जमीन पर सघन आबादी के मध्य बने अवैध मैरेज हाल मे देर रात तक बजता रहा डीजे

जौनपुर. लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे चांदमारी कॉलोनी मे भीटे जमीन कन्हैईपुर आराजी नंबर 11 पर बनाये गए अवैध मैरेज हाल प्रायः देर रात तक गूँजता है डीजे. पूरा मोहल्ला परेशान है. सम्बंधित विभाग  /प्रशासन के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है.

भीटे की जमीन पर किसी का नाम कभी नहीं दर्ज होगा सकता है. इस संबंध मे माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. हिंच लाल तिवारी बनाम कमला देवी व अन्य वर्ष 2001. खसरा खतौनी 1359 फसली, 1360 फसली 1356 फसली आदि दर्जनों खसरा खतौनी मे भीटा दर्ज है. कूट रचना करके भीटे पर फर्जी नाम दर्ज करा लिया. स्थानीय निवासी दीप नारायण यादव ने बताया कि अनुचित लाभ लेकर राजस्व कर्मियों के सहयोग से  मैरेज हाल बनवा लिया गया, दुकाने बनवा ली गयीं. ज़ब थोड़ा सा बना था तब शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध निर्माण को गिराने की नोटिस दी गयी, लेकिन आदेश सिर्फ कागज पर रहा. निर्माण लगातार चलता रहा  आज पूरा मोहल्ला परेशान है.मोहल्ले वालों की तमाम लिखित शिकायत के बावजूद धड़ल्ले से सब बन गया. विजली विभाग ने विजली कनेक्शन दे दिया. नगर पालिका परिषद एवं जलनिगम ने  मैरेज की अवैध सीवर लाइन को मुख्य लाइन मे जोड़ दिया. भीटे पर कब्जा करने वालों को न पुलिस का डर है न प्रशासन का डर है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button