बकाया पैसा मांगना ही बना रिटायर्ड अधिकारी की मौत का कारण
- बकाया पैसा मांगना रिटायर्ड अधिकारी की मौत का बना कारण
दो बेटों संग मिलकर लेडी डॉन बनी माँ ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया चालान
युवा कल्याण अधिकारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,
जौनपुर.रिटायर्ड युवा कल्याण अधिकारी रामकृपाल यादव हत्याकांड का बीती रात थाना लाइन बाजार पुलिस ने खुलासा कर दिया।
पुलिस ने हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाली लेडी डॉन बनी लक्ष्मी मौर्य व उसके दो शातिर बेटे सोनू मौर्य, सुनील मौर्य को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त राड, और लाश को रात में ले जाने वाली स्कूटी को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड अधिकारी स्व रामकृपाल यादव से महिला ने काफी पैसा उधार लिया था। अधिकारी महिला का पूर्व परिचित होने के नाते उसके घर निरन्तर आते जाते थे। उसी पैसे का बकाया मांगने के दौरान घर में हाथापाई और मारपीट हो गई । आवेश में आकर महिला व उसके दोनों बेटों ने वजनदार सामान से सिर में गंभीर चोट कर दिया है ।
जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए लेडी डॉन और उसके दोनों बेटे मृतक अधिकारी का शव को स्कूटी पर लाद कर वाजिदपुर तिराहा स्थित रेड चिल्ली रेस्टोरेंट
के सामने झाड़ी में ले जाकर फेंक दिए ।
रविवार की सुबह जब लोगों ने लाश देखा तो उनके शव की पहचान रिटायर्ड युवा कल्याण अधिकारी रामकृपाल यादव निवासी खुटहन क्षेत्र के रूप में
हुई और फिर परिजन रीते बिलखते मौके पर पहुंचे।
बीते शनिवार को वह अपने पोते के साथ गांव से कार में सवार होकर शहर एक निमंत्रण में कह कर गए हुये थे। वाजिदपुर तिराहे के पास पोता उन्हें छोड़कर किसी काम से चला गया। उनसे कहा कि वह शादी से लौटकर यहां आएं। कुछ देर बाद उनके दोनों मोबाइल फोन बंद हो गए। सूचना पाकर लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह टीम के साथ लग गए। रात में ही सीसी कैमरे से सुराग मिल गया।
रविवार की सुबह रामकृपाल का शव शहर के प्रसिद्ध रेड चिल्ली रेस्टोरेंट के सामने झाड़ियों के पास नाले में पड़ा मिला। घटना के दौरान ही पुलिस ने यह अंदाजा लगा लिया था कि हत्या की इस वारदात को बड़े साजिश के तहत अंजाम दी गई है।
झाड़ियों में पाया गया। शव देखने के बाद से ही लग गया था कि हत्या की गयी है। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम के इंतजाम में थी।
पीएम रिपोर्ट आने पर पता चला कि सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है। सिर में खून का थक्का जम गया था। मौके पर ही मौत हो गयी थी। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। इस दौरान चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। फुटेज में एक व्यक्ति के लाश को स्कूटी पर लाद कर एक युवक रेड चिल्ली रेस्टोरेंट से होकर नाले की तरफ ले जा रहा था।
इसी आधार पर पुलिस ने लेडी डॉन बनी लक्ष्मी मौर्य पत्नी किशन लाल मौर्य निवासी ग्राम व थाना सिगरामऊ
और उसके दोनों बेटे सोनू मौर्य, सुनील मौर्य पुत्रगण किशन लाल मौर्य निवासी ग्राम और थाना सिगरामऊ जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो सारे राज खुल गए।
पूछताछ के बाद अभियुक्त की निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त राड, और लाश को रात में ले जाने वाली स्कूटी को भी पुलिस ने उनके आवास से बरामद कर लिया है।