फर्जी एनकाउंटर में गोली मारकर जेल भेजने का आरोप
साक्ष्य के साथ आरोपी का परिवार पहुंचा आला अफसरों के दरबार
फर्जी एनकाउंटर में गोली मारकर जेल भेजने का आरोप
जौनपुर। एनकाउंटर स्पेलिस्ट पुलिस कप्तान डा0 अजयपाल शर्मा का तबादला होते ही उनके कार्यकाल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ पर सवालियां निशान लगने लगा है। मंगलवार को एक आरोपी का परिवार जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम एसपी को पत्रक देकर अपने बेटे को फर्जी मुकदमें में पैर में गोली मारकर जेल भेजने का आरोप लगाया। साथ ही सक्ष्य में तौर पर सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफ भी दिया।
खुटहन थाना क्षेत्र के शेख असरफपुर गांव की निवासी इन्द्रावति पत्नी लालबहादुर पाल ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम और एसपी को एक पत्रक सौपते हुए आरोप लगायी कि मेरे बेटा सौरभ कुमार पाल 19 दिसम्बर को पड़ोसी की बाइक लेकर कलापुर बाजार गया हुआ था। रास्ते में करीब एक बजे खुटहन थाने के कास्टेबल ओमकार यादव व दस बारह पुलिस वाले उसे खुटहन थाने पर उठा ले गये। मुझे पता चला तो मैं थाने पर गयी तो पुलिस वालों ने बताया कि पुछताछ के लिए थाने पर लाया गया है शाम तक छोड़ दिया जायेगा। शाम करीब सात बजे थाने पर पुनः गयी तो कहा गया कि अभी पुछताछ चल रही है। दूसरे दिन सुबह सवा छह बजे थाने गयी तो किसी ने मेरे बेटे के बारे कुछ भी नही बताया। शाम को पता चला कि मेरे बेटे को सिकरारा थाने की पुलिस ने करीब साढ़े चार बजे भोर में चांदपुर पुलिया के पास पैर में गोली मारकर घायल कर दिया है तथा कट्टा और गाड़ी के साथ फर्जी मुकदमा लादकर जेल भेज दिया।
मेरे बेटे के खिलाफ खुटहन थाने में कोई केश नही है उसको फर्जी मुकदमा दर्ज करके गोली मारकर पुलिस ने जेल में डाल दिया है। परिजनों ने सौरभ को पुलिस द्वारा पकड़कर ले जाते समय का सीसीटीवी फुटेज भी आला अफसरों को सौपा है।
साक्ष्य के साथ पुलिस के एनकाउंटर की हकीकत अधिकारियों को पेश करने के बाद मां ने मीडिया से भी अपने बेटे को फर्जी मुठभेड़ की कहनी बतायी।