देश

पत्रकार गरिमा बनायें रखें, लेखनी से समझौता न करें

  • पत्रकार गरिमा बनायें रखें, लेखनी से समझौता न करें

     

    जौनपुर। उ0 प्र0 जर्नलिस्टस एसाोसिएशन की जनपद शाखा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को नगर के एसएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेकनिक चैराहा इलाहाबाद रोड पंजाब नेशनल बैक के बगल में एक सादे समारोह कराया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों को संगठन और पत्रकारिता की गरिमा का सदैव ध्यान रखना चाहिए और निर्भयता पूर्वक अपने लेखनी से समझौता न करें । उन्होने कहा कि अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी समझौता न करें। समाज में उदाहरण बने। एसाोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार डा0ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एक मिषन है कमाई का जरिया और आजीविका बनाना कठिन और मुष्किल है। कहा कि पत्रकारिता चुनौती और संघर्षपूर्ण कार्य है। संस्था के जिलाध्यक्ष शशिराज सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं और उनके अस्मिता का ध्यान रखते हुए कोई ठोस कदम उठाकर उनके हित में अभूततपूर्व कार्य को अंजाम देना चाहिए जो आज तक की सरकारों ने अब तक नहीं किया है। सिन्हा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की षपथ दिलाई और पदाधिकारियों की घोषणा किया। उन्होने कहा कि महाकुंभ में भीषण और दुखदाई घटना के कारण यह समारोह अत्यन्त सादगी से किया गया है। बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर डा0 आशाराम महासचि आफताब आलम, उपाध्यक्ष शैलन्द्र कुमार यादव, मंत्री जनार्दन मिश्र, कोषाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सौरभ श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री ष्षमीम अख्तर, संयुक्त मंत्री मोहम्मद तबरेज तथा 11 कार्यकाािरणी सदस्य बनाये गये है। अन्त में महाकुंभ की घटना में मृतको के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी और उनके परिवार को दुः,ख सहन करने की ष्षक्ति प्रदान करने करने एवं सरकार से मृतकों के परिजनों को सम्मान जनक आर्थिक सहायता एव नौकरी देने की मांग की गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button