थाना प्रभारी बनी एक घंटे के लिए छात्रा किरन
जौनपुर. थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक बालिका किरन प्रजापति को एक घण्टे के लिए थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त कर थाना प्रभारी के कार्यों व दायित्वों के बारे में समझाया गया ।*
आज दिनाँक-29.09.2025 को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत दिन सोमवार को पीएमसी कम्पोजिट विद्यालय निगोह की बालिकाओं को विद्यालय के शिक्षकगण द्वारा थाना स्थानीय पर लाया गया। बालिकाओं को उनकी इच्छानुसार थाना परिसर में स्थित मिशन शक्ति केन्द्र व साईबर सेल का भ्रमण कराते हुए आवश्यकताओं व कार्य के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । बालिकाओं को जनता,न्यायालय व पुलिस के समन्वय,थाना की कार्यप्रणाली,महिलाओं/बालिकाओं के अधिकारों व सम्बन्धित कानून,साईबर अपराध,सरकार द्वारा प्रचलति विभिन्न हेल्पलाईन (जैसे-1098-चाईल्ड लाईन,181-महिला हेल्पलाईन,108-एम्बुलेंस सेवा,यूपी 112 व अन्य हेल्पलाईन नम्बरों) के बारे में प्र0नि0 श्री अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा मिशन शक्ति केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा बताया व समझाया गया तथा बालिकाओं में से एक बालिका किरन प्रजापति पुत्री शिवप्रकाश प्रजापति निवासिनी ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर को एक घण्टे के लिए थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त कर थाना प्रभारी के कार्यों व दायित्वों के बारे में समझाया गया । उक्त बालिका ने थाने पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना व उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया । बालिका किरन प्रजापति द्वारा भविष्य में आई.पी.एस. बनकर देशा सेवा करने की इच्छा प्रकट की गयी ।