जौनपुर में भारी बारिश से मानकविहीन रेस्टोरेंट धराशायी, बड़ा हादसा टला
जौनपुर में भारी बारिश से मानकविहीन रेस्टोरेंट धराशायी, बड़ा हादसा टला
जौनपुर जिले में गुरुवार की रात से हो रही भारी बारिश के चलते मानकों की अनदेखी कर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे के समीप बनाई गई एक रेस्टोरेंट की इमारत अचानक धराशायी हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय रेस्टोरेंट में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इमारत गिरने का दृश्य राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह रेस्टोरेंट जिस स्थान पर बना था, वहां निर्माण मानकों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया था। वहा पर मौजूद रेस्टोरेंट का बचे हुए हिस्से को रोकने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया है
लोगों का कहना है कि शहर में ऐसी कई इमारतें हैं जो मानकों को दरकिनार कर बनाई गई हैं। अगर समय रहते जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।