जौनपुर ट्रिपल मर्डर में एसपी जौनपुर ने इंस्पेक्टर, बिट निरीक्षक बिट आरक्षी को किया निलंबित
जौनपुर ट्रिपल मर्डर में एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर जफराबाद जय प्रकाश यादव, बिट निरीक्षक धनुर्धारी पाण्डेय, बिट आरक्षी रामदयाल सिंह को किया निलंबित
जफराबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेवादा बाईपास के पास स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशाप पर 03 शव प्राप्त होने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0-122/2025 बनाम पलटू नागर, उसके बेटे व उसके दामाद के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए, पलटू नागर व उसके दामाद नागमणि को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरार पलटू नागर का बेटा गोलू की गिरफ्तार हेतु पुलिस की टीम लगी है जिस पर 25000-/ रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
मृतक के पुत्र जिलाजीत जो जिला कारागार में बंद था उसे 24 घंटे की पैरोल पर बाहर लाकर उसके माध्यम से विधि सम्मत तरीके से मुखाग्नि दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था सम्बन्धि समस्या नहीं है।