अपराध
जौनपुर चांदमारी कान्हईपुर भीटा कब्जा अपडेट
जौनपुर. लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे कन्हईपुर आराजी नंबर 11 जो भीटा खाते मे दर्ज है. माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि भीटा कभी भी किसी के नाम नही हो सकता. इस भीटा भूमि मे वर्षो पुरानी कई सडके एवं धार्मिक स्थल डीहबाबा का स्थान है. भूमाफिया प्रवृत्ति के लोग इस भूमि पर कब्जा करने के फिराक मे अपने नाम का कूट रचित कागज बनवा कर संबंधित अधिकारियो चारो तरफ अवैध ऊँची बाउंड्री बना कर अंदर मार्ट एवं मैरेज हाल बनवा रहे है,
- कब्जे क़ी जानकारी मिलने पर माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज ने जिलाधिकारी जौनपुर को नोटिस दिया है कि भीटा भूमि पर पर स्थगन आदेश के बाद कैसे किसी का नाम दर्ज हुआ, जिलाधिकारी ने भीटा भूमि पर अपना दर्ज कराने वाले बीरबल यादव, तहसील दार, एसडीएम को नोटिस दिया कि भीटा पर कैसे नाम चढ़ा इसकी लिखित जानकारी दें.
- नगर मजिस्ट्रेट ने भीटा भूमि पर बने भवन निर्माण को हटाने की नोटिस दिया है. जिसकी सुनवाई की आगामी तारीख 9 सितम्बर 2025 है.
- Sdm जौनपुर के यहां बीरबल का नाम काट कर पुनः भीटा खाते मे दर्ज करने हेतु सुनवाई की आगामी तारीख 8 सितम्बर 2025 है.
- पत्रकार बंधुओ को जानकारी हेतु सादर प्रेषित