अपराध
पेड़ की टहनी तोड़ने के विवाद मे अधेड़ की मौत
पेड़ की टहनी तोड़ने के विवाद मे अधेड़ की मौत
जौनपुर.थाना सिकरारा अंतर्गत ग्राम भरतपुर मे जामुन की टहनी तोड़ने के विवाद मे मारपीट हुई जिसमे एक बृद्ध की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम भरतपुर मे जामुन की डाल तोड़ने के विवाद मे बुद्धिराजा पुत्र कौलेश्वर उम्र 65 वर्ष और विपक्षी संजय व उनकी पत्नी के साथ विवाद हो गया जिसमे बुद्धिराजा को चोट लगी उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा संजय की पत्नी एवं अन्य दो को हिरासत मे लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
Jaunpur is suffering from big crime