जौनपुर केंद्रीय विद्यालय के शुभारम्भ पर सांसद द्वय की अनुपस्थित चूक या अवहेलना
केंद्र सरकार के केंद्रीय विद्यालय मे संसद सदस्यों की अनुपस्थित बना चर्चा का विषय
जौनपुर मे बहुप्रतिक्षित केंद्रीय विद्यालय मे पठन पाठन की शुरुआत से जनपद वासियों मे ख़ुशी की लहर व्याप्त हो गयी है. सदैव से शिक्षा के मामले मे अग्रणी रहा है जौनपुर. केंद्रीय विद्यालय ने चार चाँद लगा दिया. लेकिन इसके शुभारम्भ के समय सांसद द्वय मे से किसी एक की उपस्थित न हो यह चर्चा का विषय बन गया है. केंद्रीय विद्यालय पूर्ण रूप से केंद्र सरकार के अधीन होता है, इस पर राज्य सरकार का कोई लेना देना नहीं, राज्य सरकार केवल जमीन उपलब्ध कराती है, शेष कार्य केंद्रीय विद्यालय संगठन पूरा करता है. जिलाधिकारी अध्यक्ष और प्राचार्य सचिव होता है. इस तरह जिलाधिकारी भी केंद्रीय विद्यालय का पार्ट होता है. केंद्र सरकार के अधीन किसी भी कार्य के शुभारम्भ मे यदि जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करना है तो स्थानीय सांसद बुलाना है यह प्रोटोकॉल मे भी है. वे चाहे किसी भी पार्टी के हों.
यहाँ बाबू सिंह कुशवाहा सपा से सांसद हैं और सीमा द्विवेदी भाजपा से राज्य सभा मे सांसद हैं. लेकिन केंद्र सरकार का इतना बड़ा कार्य क्रम हुआ इन दोनों जनप्रतिनिधियों मे कोई भी उपस्थित नहीं था और कार्यक्रम संपन्न हो गया. यह चूक थी या प्रोटोकॉल की अवहेलना ? यह चर्चा का विषय बना है.