जौनपुर कन्हैईपुरआराजी नंबर 11 भीटे की जमीन पर बनी सार्वजानिक सड़क पर भू माफिया का कब्ज़ा
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे भीटा भूमि कन्हैई पुर आराजी नंबर 11 की सार्वजनिक सड़क पर भूमाफिया प्रवृति के बीरबल यादव ने अधिकारीयों को कूट रचित कारित कागज दिखा कर मैरेज हाल और मार्ट बनवा लिया, सैकड़ो साल पुराना डीहबाबा /मजार के बगल सार्वजानिक मार्ग पर कब्ज़ा कर गेट नुमा लोहे के चादर से बंद कर दिया जिससे दर्शनर्थियों पूजा करने हेतु बहुत दिक्कत हो रही है कितने लोग बिना दर्शन के ही चले जा रहे हैं, इस जमीन पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया स्थगन आदेश है, माननीय न्यायालय ने जिलाधिकारी को तीन महीने की नोटिस दिया है की जमीन पर किसी का नाम कैसे चढ़ा और निर्माण कैसे हो रहा है,