Uncategorized

जौनपुर कन्हैईपुरआराजी नंबर 11 भीटे की जमीन पर बनी सार्वजानिक सड़क पर भू माफिया का कब्ज़ा

जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे भीटा भूमि कन्हैई पुर आराजी नंबर 11 की सार्वजनिक सड़क पर भूमाफिया प्रवृति के बीरबल यादव ने अधिकारीयों को कूट रचित कारित कागज दिखा कर मैरेज हाल और मार्ट बनवा लिया, सैकड़ो साल पुराना डीहबाबा /मजार के बगल सार्वजानिक मार्ग पर कब्ज़ा कर गेट नुमा लोहे के चादर से बंद कर दिया जिससे दर्शनर्थियों पूजा करने हेतु बहुत दिक्कत हो रही है कितने लोग बिना दर्शन के ही चले जा रहे हैं, इस जमीन पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया स्थगन आदेश है, माननीय न्यायालय ने जिलाधिकारी को तीन महीने की नोटिस दिया है की जमीन पर किसी का नाम कैसे चढ़ा और निर्माण कैसे हो रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button