जिलाधिकारी द्वारा निर्माण रोके जाने के बाद बनी दो दुकानों में शटर लगाने की तैयारी भीटा भूमि पर
जौनपुर. लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे कन्हैपुर आराजी नंबर 11 जो भीटा है और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश है पर बिना किसी के आदेश के बीरबल यादव द्वारा खतौनी पर अपना नाम दर्ज करा कर राजस्व कर्मियों की मिली भगत से कब्जा करते हुए मैरेज हाल और मार्ट बना लिया गया, विपक्षी दीप नारायन यादव ने उच्च न्यायालय मे जाकर फर्जीवाडे की जानकारी दी तब हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश दिया कि तीन महीने के अंदर कोर्ट को जानकारी कि कैसे नाम दर्ज हुआ और कैसे निर्माण हुआ. जिलाधिकारी ने उक्त जमीन पर हर तरह का निर्माण रोकने का आदेश दिया और संबंधित अधिकारियों से जांच कर 8 अक्टूबर को रिपोर्ट देने को कहा है.
लेकिन भूमाफिया प्रवृत्ति के बीरबल यादव ने जिलाधिकारी के आदेश अवहेलना करते हुए अर्ध निर्मित दोनों दुकानों का निर्माण पूरा किया और RCC न ढाल कर पटिया गाटर से घंटे भर मे ढक दिया और अब दोनों दुकानों में केवल शटर लगाना बाकी जो किसी भी समय बीरबल एंड कंपनी लगा देगी. सूत्रों से पता चला है कि शटर बन कर तैयार है, मौका मिलते ही लग जाएगा. आज दिनांक 5 October को भी दिन भर कार्य हुआ है. 2 दिन पहले भी निर्माण का समाचार प्रकाशित हुआ था लेकिन इनके ऊपर कोई असर नहीं.
जब जिलाधिकारी के स्थगन आदेश को भी नहीं मान रहे ये लोग तो अन्य अधिकारियों के आदेश इनके लिए हवा है.