अपराध
जिलाधिकारी के काम रोकने के आदेश के बाद भी नहीं रुक रहा भीटा भूमि पर निर्माण
जौनपुर. लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे चांदमारी भीटा भूमि araji नंबर 11 पर जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा किसी तरह के निर्माण पर रोक लगाने के बाद भी bhumafiya प्रवृत्ति के बीरबल यादव द्वारा दिनदहाड़े निर्माण कराया जा रहा है. नयी बन रही दो दुकानों का निर्माण कार्य 3 अक्टूबर को पूरा दिन हुआ. जिले के सर्वोच्च अधिकारी जिलाधिकारी के निर्माण रोकने के आदेश को कूड़े की टोकरी में फेंका गया. क्यों प्रशासन इनके ऊपर इतना मेहरबान है, जानकारी मिलने के बावजूद करोडों रुपये की सरकारी संपत्ति भीटा भूमि खाली नहीं करायी जा रहीं है. बताया गया कि इस भूमि पर बीरबल का नाम कैसे दर्ज हुआ और निर्माण कैसे हुआ इस अपराध की जांच चल रहीं है रिपोर्ट देने की तारीख 8 October है.