देश

5000 सापों का रेसक्यू करने वाले मुरली धर खुद हुए साँप का शिकार

  • मुरली धर 5000 सांपों का रेस्क्यू, कर चुके हैं लेकिन इस बार रेसक्यू के दौरान उन्हें कोबरा नाग ने डंस लिया जिससे उन्हें; ICU में एडमिट होना पड़ा.
    जौनपुर के रहने वाले मशहूर स्नेक कैचर मुरली वाले हौसला को आज कोबरा सांप ने डंस लिया. हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मुरली वाले फेमस यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टा पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं. वो अब तक करीब पांच हजार सांप पकड़ चुके हैं
    उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सांपों का रेस्क्यू करके जान बचाने वाले मुरली वाले हौसला को रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप ने डस लिया. हालात बिगड़ने पर उन्हें जौनपुर के एक निजी चिकित्सालय में एडमिट कराया गया, जहां अब उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वह फिलहाल ICU में भर्ती हैं. डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं.उन्हें 12 यूनिट एंटी वेनम इंजेक्शन लग चुका है. अब उनकी स्थिति सामान्य हो गई है.मुरली वाले हौसला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके फेसबुक, इंस्टग्राम और यूट्यूब पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं.
    दरअसल, जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव निवासी मुरली वाले हौसला के नाम से फेमस स्नेक रेस्क्यूअर को मंगलवार को सूचना मिली थी कि एक कोबरा सांप जाल में फंसकर तड़प रहा है. सूचना मिलते ही मुरली वाले हौसला अपनी टीम के साथ रेस्क्यू करने जलालपुर पहुंचे थे, जहां रेस्क्यू के दौरान सांप ने उन्हें डस लिया.
    जहरीला सांप होने से उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें एक निजी चिकित्सालय के एडमिट कराया गया, जहां आईसीयू में उनका इलाज जारी है. फिलहाल अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. सांपों का रेस्क्यू करने के बाद मुरली वाले हौसला उसे रिहायशी इलाकों से दूर जंगलों में ले जाकर छोड़ देते हैं.
    अब तक हजारों सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं
    मुरली वाले हौसला का असली नाम मुरलीधर हौसला है, लेकिन वह फेसबुक और यूट्यूब पर मुरली वाले हौसला के नाम से फेमस हैं. वह अब तक हजारों सांपों का रेस्क्यू करके उनकी जान बचा चुके हैं. रेस्क्यू के दौरान वह अपनी टीम द्वारा रेस्क्यू का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट करते हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके मिलियन में फैंस फॉलोवर्स हैं. सर्पदंश का शिकार होने की खबर मिलते ही उनके फैंस बेहद दुखी हैं और उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके शुभचिंतक उन्हें देखने हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. अब वे ठीक हैँ और खतरे से बाहर हैं. वरिष्ठ डॉक्टर की जांच के बाद ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाँएगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button