देश

जौनपुर: वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 5 की मौत, 15 घायल

 

  • जौनपुर: वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 5 की मौत, 15 घायल
    उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 5 यात्रियों की मौत हो गई और 15 घायल हुए हैं.
    उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर प्राइवेट बस पलट गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि पंद्रह लोग घायल हैं. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस के अंदर से निकालकर उन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया. क्रेन और जेसीबी की मदद से हाईवे पर पलटी बस को हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया.
    हादसा शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे हुआ है. बदलापुर से यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस जौनपुर जा रही थी. बक्सा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज और कुल्हनामऊ के बीच पहुंचते ही अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
    5 सवारी की मौत, 15 घायल हो गये.
    बस में कुल 45 यात्री सवार थे. हादसे में महिला पुरुष समेत चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि पंद्रह यात्री घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही बख्शा के प्रभारी निरीक्षक विक्रम लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
    हादसे के बाद जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. अधिकारियों ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिया.

बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी
सूचना मिलते ही जौनपुर के एसपी डॉ कौस्तुभ घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्राइवेट बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी. बक्सा थाना क्षेत्र में हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, पंद्रह यात्री घायल हैं. इन्हें नौपेडवा सीएचसी और जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है. क्रेन द्वारा बस को हाइवे से हटवा दिया गया है आवागमन चालू है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button