उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण एवं टूलकिट्स वितरण
1- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत (सामान्य) एवं (अनुसूचित जाति) के लाभार्थियों को दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जनपद को सामान्य के 50 तथा अनुसूचित जाति के 125 कुल 175 लाभार्थियों का चयन किये जाने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त स्कोर कार्ड के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों/व्यक्तियों को इस योजना के अन्तर्गत व्यूटीपार्लर व दर्जी का 15 दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रति लाभार्थी 250रू प्रशिक्षुवृत्ति प्रतिदिन दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी आजमगढ के माध्यम से कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता, राशन कार्ड/परिवार आई0डी0, बैंक पासबुक, आयु सीमा-18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो। (आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी) समस्त प्रमाण पत्रां सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मतापुर जौनपुर में 31 मई 2025 तक जमा किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7905349119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
2- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ-लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु ऑनलाईन संचालित की जा रही है।
वर्ष 2025-26 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ‘ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु संबंधित जनपदों में आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 13 मई, 2025 से 27 मई, 2025 तक है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट https://backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं https://obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
आवेदन करने के उपरांत संस्था द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिंट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध से संबंधित विवरण सहित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जौनपुर में 27 मई, 2025 सायं 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी जाये। संस्था द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।
3- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड लखनऊ के माध्यम से वर्ष 2025-26 में माटीकला उद्योग के अन्तर्गत माटीकला का कार्य करने वाले प्रजापति समाज/परम्परागत कारीगरों के 50 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल-किटस वितरण योजना के अन्तर्गत विद्युत चालित चाक दिये जाने हेतु जनपद को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन पत्र विभागीय बेबसाईट www.upmatikalaboard.in पर आनलाईन कर सकते है, तथा आनलाईन की हार्ड कॉपी, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र राशनकार्ड की छाया प्रति, शिक्षा प्रमाण पत्र (तकनीकी योग्यता) समस्त प्रपत्रां सहित, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर में 10 जून 2025 तक जमा किया जा सकता है। तत्पश्चात चयन कमेटी द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7905349119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।